2024 का सबसे Fast Loan Dene Wala App

Updated On:
Loan Lene Wala App

अगर आपको तुरंत Loan चाहिए तो आप बिल्कुल सही Website पर आये हैं। आज मैं आपको India के टॉप Loan Dene Wala App के बारे में बताऊंगा। जिनसे आपको ₹10000 से लेकर ₹100000 रूपये तक Loan मिल जाएगा वो भी सिर्फ 10 मिनट में।

हम सबकी Life में कभी ना कभी ऐसा समय आता है जब हमें तुरंत पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे समय में अगर आप बैंक से लोन लेने जाएंगे तो वहां आपको डॉक्यूमेंट तैयार करने में ही 8 से 10 दिन का समय लग जाएगा। और अगर किसी दोस्त से उधार पैसे मांगेंगे तो वह भी मना कर देगा। आपके पास एक ही ऑप्शन होता है कि सबसे अच्छा लोन देने वाला ऐप डाउनलोड करें और उस से लोन ले।

प्लेस्टोर पर आपको कई ऐसे लोन देने वाला Apps मिलेंगे। जो आपको Instant Loan देने का दवा करते हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर Apps बेकार होते है। लेकिन हमने इस लेख में जितने भी लोन देने वाला एप्स के बारे में बताया है वो सभी 100% Trusted और Safe हैं।

2024 के टॉप Loan Dene Wala App की लिस्ट

चलये अब लोन अप्प्स के बारे में एक एक करके डिटेल्स में जानेंगे।

1. KreditBee

KreditBee Best Loan Wala App

KreditBee मेरा पसंदीदा Loan लेने का ऐप है। इसे मैं पिछले 6 महीनों मे कई बार पर्सनल लोन निकाल चूका हूं। यह आपने Users को बहुत ही कम ब्याज में Personal Loan प्रोवाइड करता है। इसमें आपको पहली बार ₹3000 तक Personal Loan और ₹1000000 तक Salaried Loan दिया जाता है।

यदि आप समय पर आपने Loan को chukate है तो दूसरी बार आपको ₹3000 की जगह ₹5000 Loan दिया जायेगा। और Salaried Person को 1 लाख की जगह 2 लाख दिया जायेगा। इसकी सबसे खास बात, आप इसमें Online Shopping के लिए EMI Loan भी निकाल सकते है।

KreditBee एक Online Loan App है। इसे Finnovation Tech Solution द्वारा 2018 में पेश किया गया था और आज इसके Users की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। इस बात से आप इसकी Quality और Trust का अनुमान लग्गा सकते है।

अगर आप भी इंस्टेंट लोन निकालना चाहते हैं तो KreditBee App आपके लिए एक बहतरीन विकल्प है।

KreditBee App आपके लिए Best क्यों है?

  • इसमें आपको तुरंत Loan मिल जाता है।
  • यह 100% सुरक्षित और भरोसेमंद Loan App है।
  • यह आपको केवल 0% से 29% Loan का Intrest लेता है।
  • इसमें Amazon, Flipkart, और Myntra से खरीदारी करने के लिए भी लोन मिलता है।
  • लोन वापसी करने के लिए आपको 64 दिनों से 15 महीने तक का समय दिया जाता है।
  • यदि आप सरकारी नोकरी करते है तो इसमें आपको ₹200000 लाख मिलेगा।

KreditBee से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Pan Card।
  • Aadhar Card और उसे जुडा मोबाइल नंबर।
  • Bank Account और उसे लिंक मोबाइल नंबर।

KreditBee से Loan कैसे लेते हैं

  • सबसे पहले Play Store से KreditBee App को डाउनलोड करें। Download Link
  • Mobile Number और Email डालकर इसमें Account Create करें।
  • अपनी Basic Details जैसे Name, Address, Parentage, Pan Number, आदि भरकर Profile को Complete करें।
  • उसके बाद KYC करने के लिए आपने Documents को अपलोड करें।
  • उसके बाद आपने मनपसंद Loan के लिए Apply करें और 15 Minutes में Approval पाएं।

KreditBee कस्टमर केयर का Number क्या है?

आप निचे दिए गए Phones या Email की मदद से Kreditbee Customer Care को कांटेक्ट कर सकते है। और Loan के बारे में सवाल पूछ सकते है।

  • Kreditbee फ़ोन नंबर:- 08044292200
  • Kreditbee ईमेल:- help@kreditbee.in

2. Dhani App

Dhani App Aadhar Card Se Loan Lene Wala App

 यह India का सबसे लोकप्रिय Loan देने वाला ऐप माना जाता है। इसमें आपको ₹10000 से ₹200000 तक Loan मिल सकता है। Dhanni App की सबसे Interesting बात, यह आपको केवल 13% वार्षिक ब्याज लेता है। यानि अगर आप इसे ₹100000 लोन लेते हैं तो आपको ₹113000 वापस देना होगा।

Dhani App को IndiaBulls कंपनी द्वारा 2017 लॉन्च किया गया था। उस समय से लेकर आजतक इसे 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download कर लिया है। यह आपको लोन देने के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका भी देता है।

Dhani App के कुछ Best Features

  • यह आपको ₹10000 से ₹200000 तक Instant Loan प्रदान करता है।
  • इसमें आपको Shoppings करने के लिए और Bills बरने के लिए Loan मिलता है।
  • इसमें आपको मोबाइल अथवा कंप्यूटर खरीदने के लिए भी लोन दिया जाता है।
  • आप अपनी Referral Link से अन्य लोगों को Join करवाकर Commission कमा सकते है।
  • इसे आप Mobile Recharge करके और Online Bills भरकर Cashback जीत सकते हैं।
  • यह India की Nume One Finance Company है।

Dhani App से Loan लेने कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक खाता

Dhani App से Loan कैसे ले

  • प्ले स्टोर से ढाणी App को Download करें। डाउनलोड लिंक
  •  आपने मोबाइल मे इसे Install करें और Open करें।
  •  अपना Mobile Number Enter करें और फिर Next Button पर Tap करें।
  •  OTP डालकर आपने मोबाइल नंबर को Verify करें।
  •  अपनी मर्ज़ी से Password दर्जे करें और Next बटन को Tap करें।
  • अब आप इस App के Main Page पर पहुँच जाएंगे। यहाँ आपको Apply Now का Option दिखेगा। उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Pan Card का Number और बाकि डिटेल्स भरनी है।
  • यह पूरी डिटेल भरने के बाद आपको Aadhar KYC करना है। उसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार जितना चाहे उतना लोन ले सकते हैं।

Dhani App का Customer Care Number क्या है

  • Number:- 01246165722
  • Email:- Support@dhani.com

3. Money View

MoneyView Loan App

 यह छोटा पर्सनल लोन लेने के लिए बढ़या मोबाइल App है। अगर आपको एक समय पर ₹1000 से लेकर ₹20000 रुपयों तक की जरूरत है। तो इतनी छोटी रकम आपको यहाँ आसानी से मिलजाएगी। यह आपने ग्राहकों से केवल 5% से लेकर 20% तक ब्याज लेता है। यही बात इसको बाकि Loan Wala Apps से बेहतर बनाती है।

इसे MoneyView Company द्वारा 20 June 2017 को Play Store पर Launch किया गया था। और आज इसके उपयोगकर्ता की संख्या 1 करोड़ के पर पहुंच चुकी है। वर्तमान में यह काफ़ी Popular Loan वाला ऐप है। अगर देखा जाये तो प्ले स्टोर पर इसे 4.5 रेटिंग मिली है। और लोगों ने काफ़ी अच्छे Review भी दिए है। इसलिए आप इस App पर पूरा Trust कर सकते है।

MoneyView के मुख्य Features

  • यदि आप Government अथवा Private Job करते है। तब आपको मोनीविएव से ₹500000 लोन मिलेगा।
  • यज्ञ लोन अमाउंट को तुरंत आपके Bank Account मे भेज देता है।
  • यह बाकि Loan Apps के मुकाबले कम ब्याज लेता है।
  • इसमें अपने पैनकार्ड और आधारकार्ड के बिना Driving License का Use करके Loan ले सकते है।

MoneyView से Loan लेने के लिए जरूरी Documents

  • ड्राइविंग लाइसेंस या आधारकार्ड या पैनकार्ड।
  • किसी भी Bank में Saving Account।

MoneyView से लोन कैसे ले

  • सबसे पहले Play Store से Money View App को Download करें और आपने फ़ोन मे ओपन करें। Download Link
  • उसके बाद E-mail Id और Mobile Number डालकर Continue बटन पर Tap करें।
  • यदि अप गवर्नमेंट जॉब करते तो “Salaried” ऑप्शन चुनने और अगर आप Business या Part Time काम करते है तो “Self-Employed का विकल्प चुनने।
  • अगले पेज में अपनी Monthly Income की जानकारी भरे।
  • उसके बाद अपनी Personal जानकारी डाले और Get Offers पर Click करें।
  • पुष्टि करने के लिए “Confirm And Check Eligibility” पर क्लिक करें।
  • अब आपको बता दिया जायेगा की अपने कितने Amount के लिए एलिजिबल है।
  • इसके बाद आपको KYC का Process पूरा करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आपके Bank Account मे Loan Transfer कर दिया जायेगा।

MoneyView का Customer Care Number

  • Phone:- 08045692002
  • Email:- Loans@moneyview.in

इसे भी पढ़ें:- विंजो अप्प से पैसे कैसे कमाए

4. PaySense

अगर आपको शादी अथवा व्यापार के लिए बड़ी रकम की आवश्यकता है तो आपके Paysense पर लोन अप्लाई कर लेना चाहिए। क्योंकि यह भारत का सबसे बेहतरीन और फास्टेस्ट तुरंत लोन देने वाला अप्प है।

भारत में अभी तक पेसेंस से 5 लाख कस्टमर लोन ले चुके हैं। जब मुझे पैसों की जरूरत होती है तो मैं भी इसी ऐप से लोन लेता हूं। यह 100% रियल अप्प है। इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक 5 हजार से लेकर 5 लाख तक लोन ले सकते हैं वो भी कुछ मिनट के अंदर।

इसकी सबसे बड़ी खासियत, यह आप से मात्र 15% सालाना ब्याज लेता है। लेकिन चिंता की बात यह है लोन प्राप्त करने के लिए आपकी मंथली इनकम कम से कम 15 हजार रूपये होनी चाहिए।

लेकिन अगर आपकी इनकम जीरो है तो आप इस पोस्ट में दिए गए पहले नंबर वाले अप्प से लोन ले सकते हैं।

Paysense से तुरंत लोन प्राप्त कैसे करें।

  • पेसेंस लोन अप्प को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिए।
  • पेन कार्ड के अनुसार अपनी डिटेल्स भरें और इसमें रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • अपना वह अकाउंट नंबर जोड़ें जिसमें आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • अब लोन अमाउंट सेलेक्ट करके आवेदन करें।
  • 5 से 10 मिनट के अंदर अप्रूवल पाएं।

5. FlipCash

FlipCash

 फ्लिपकाश को QWIKPAYMENT TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED के द्वारा 4 जुलाई 2021 को रिलीज़ किया गया था। और पिछले चंद महीनों मे FLipCash से 5 लाख से अधिक लोग Loan ले चुके है। और इसे Play Store पर लोगों द्वारा अच्छे Reviews भी मिले है।

अगर आपको कम समय के लिए पैसों की जरूरत है तो FlipCash आपको ₹6000 से लेकर ₹50000 तक Loan Provide कर सकता है। परन्तु इसे लोन लेने के लिए आपको Monthly Income का Proof दिखाना होगा। अगर अप Business Man अथवा Government Job Holder है। तो फिर इसे आपको आसानी से Loan मिल जायेगा।

FlipCash के कुछ Best Features

  • इसमें आपको 5 Minute के अंदर ₹50000 तक Loan मिल जाता है।
  • आप केवल Aadhar Card Verify करके Loan ले सकते है। इसमें सुबह से शाम Customer Support उपलब्ध है।

FlipCash से Loan कैसे ले

  • Play Store पर Visit करें और इसे Download करें। Download Link
  • आपने Mobile मे FlipCash को Open करें और अपना Mobile Number डालकर इसमें Register करें।
  • अब आप इस App के Main Page पर आ जाएंगे। यहाँ आपको “Apply” बटन पर Click करना है।
  • इसमें बताए गए दस्तावेजों को Upload करके Submit करदें।
  • इसके बाद आप Need के According Loan कभी भी ले सकते है।

FlipCash Custom Care Number क्या है।

  • Mobile:- 07011221024
  • E-mail:- flipcashhelp@gmail.com

6. SmartCoin

SmartCoin Loan App

 स्मार्टकॉइन भारत का Number One Loan App है। यह अपने ग्राहकों को Instant Loan देने के लिए जानना जाता है। अगर आप Unemployed है। और आपको Instant पैसों की जरूरत है तो SmartCoin आपके लिए एक Best Loan App है। इसे आप ₹2000 से लेकर ₹40000 हजार तक Instant लोन ले सकते हैं।

SmartCoin App को 15 June 2017 में पेश किया गया था। यह प्ले स्टोर पर भी काफ़ी Popular हो चूका है। इसका उपयोग 50 लाख से भी अधिक Indian कर रहे है।

SmartCoin के कुछ Best Features

  • इसमें आप Refer And Earn करके Coins जीत सकते है।
  • जीते हुए Coins से आप अपने Loan का Interest Rate कम कर सकते है।
  • इसमें आपको 1 दिन के अंदर लोन मिल जाता है।
  • यदि आप बेरोजगार है तो भी आपको इसे Loan मिल जायेगा।

SmartCoin App से Loan कैसे ले

  • सबसे पहले Play Store पर जाकर Smartcoin App को Download करें और अपने मोबाइल मे Install करें। Download Link
  • उसके बाद Open करें और “Go To Signin” Button पर Tap करें।
  • अब अपनी मनपसंद भाषा चुने और “Continue” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज मे अपनी Date Of Birth और Address  डाले और Continue पर Click करें।
  • इसके बाद अपना Mobile नंबर Verify करें। और Loan के लिए Apply करें।

इसे भी पढ़ें:- गूगल से पैसे कैसे कमाए

FAQ

सबसे अच्छा लोन लेने वाला ऐप? Which Loan Application Is Best 2022

ऊपर बताये गए सभी Loan Apps Best है। लेकिन इनमें से KreditBee मेरा फेवरेट लोन वाला ऐप है। क्यूंकि यह आपने Customers को बहतरीन लोन सेवा प्रदान करता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी एक ऐप को चुन सकते है।

आपको ऑनलाइन कितना लोन मिल सकता है?

यह डिपेंड करता है आप कौनसी अप्प से लोन लेना चाहते हैं। और आप कितने Amount के लिए illegible है। यदि आप वेतनभोगी व्यक्ति है तो आपको बड़ा अमाउंट मिलेगा। और बेरोजगार को छोटी रकम से ही गुज़ारा करना पड़ेगा। लेकिन यदि आप पहली बार ईमानदारी से लोन वापस करते है। तो दूसरी बार आपको पहले के मुकाबले ज्यादा लोन मिलेगा।

Loan Approval होने में कितना वक्त लगता है?

जैसे ही आप Loan App पर अपना अकाउंट बनाएंगे और लोन के लिए आवेदन करेंगे उसके कुछ ही मिनटों के बाद आपको Approval मिलजायेगा। और आप आपने Loan Amount को आपने Bank Account मे Transfer कर पाएंगे।

Loan कितने समय के बाद वापस करना होगा?

लोन लेते समय आपको बता दिया जायेगा की आपकी मासिक किस्त कितनी है। मान लीजिए आपने किसी Loan App से ₹3000 Loan लिया तो आपको यह केवल दो महीनों में ही वापस करना होगा और आपकी Monthly Installment ब्याज के समेत ₹1650 के आसपास रहेगी।

आप कौनसे App से तुरंत Loan ले सकते है। Which App Gives You Faster Loan

ये सभी Apps आपको तेजी से Loan देते है। लेकिन मैं आपको FastCash App Recommended करूंगा। क्यूंकि इसमें आपको सिर्फ 5 Minutes मे Loan मिल जायेगा।

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आज आपको 2021 का Best लोन देने वाला अप्प मिल गया होगा। मैं आपको एक Advice देना चाहता हूं की किसी भी App से लोन लेने से पहले Intrest Rate और Repayment Time के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। ताकि आगे जाकर आपकी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। हालांकि लोन लेने के लिए यह सभी Apps सुरक्षित है और इनसे आपको 100% Loan मिलेगा।

Personally मैं Loan लेने के लिए KreditBee App का इस्तेमाल करता हूं। क्यूंकि इसमें मुझे कभी-कभार इंटरेस्ट में 45% डिस्काउंट मिलता है। इसी के साथ यह मुझे Online खरीदारी के लिए भी लोन देता है। इसलिए मैं आपको Loan वाला Apps की लिस्ट में KreditBee को ही Recommended करता हूं। इसके अलावा आप ढाणी ऐप को भी Try कर सकते है। इसे लोन हासिल करने के लिए आपको सिर्फ आधारकार्ड Verify करना होता है।

यदि आपको Loan अप्लाई करने के दौरान किसी भी Problem का सामना करना पड़ रहा है। तो आप निचे Comment करके मुझसे पूछ सकते है। मैं आपकी हर एक प्रॉब्लम को Solve करने की पूरी कोशिश करोगे। और एक चीज़ आप इनमेसे कौनसे App का उपयोग करना चाहते है। मुझे कमेंट करके जरूर बताये।