10+ Best Gadi Wala Game Download In 2023 For Android

Updated On:
Gadii Wala Game

क्या आप Google में सबसे अच्छा Gadi Wala Game कौन सा है इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं Top 8 गाड़ी वाला गेम्स की List जिनको खेल कर आप बहुत Enjoy कर सकते हैं। साथ में ही सभी Games की डाउनलोड लिंक भी दी गई है।

वैसे आपको Play Store पर बहुत सारी Gadi Wala Game आसानी से मिल जाएंगी। परंतु यह पता लगाना बहुत मुश्किल है की कौनसी Game Popular है।

इसलिए मैंने गाड़ी वाला गेम की अच्छी तरह Research की जिसमें मुझे 8 Best गाड़ी Wala Games मिले जिनको मैं आपके साथ Share करने जा रहा हूं। उम्मीद करता हूं आज आपको अपना मन पसंद गाड़ी वाला गेम मिल जाएगा।

Gadi Wala Game

8 Best Gadi Wala Game Download In 2023 For Android

यहां मैंने आपको Android की Top 8 गाड़ी वाला गेम्स की List दी है जिसमें से आप अपनी मनपसंद गाड़ी वाला गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

1. Chhota Bheem Speed Racing

Chhota Bheem Speed Racing एक बहुत ही Popular और मजेदार गाड़ी वाला गेम है। इस गेम को विशेष रूप से बच्चों के लिए विकसित किया गया था। लेकिन इसकी Quality को देखकर दुनिया का हर एक इंसान इसको खेलना पसंद करता है।

अगर आप भी छोटे बच्चों के लिए एक मजेदार Gadi Wala Game ढूंढ रहें हैं। तो इस गेम को जरूर एक बार खेलें।सबसे Interesting बात इसको High Quality Graphic का Use करके Design किया गया है।

इसमें छोटा भीम और उसके दोस्त जगु, राजू, धोलू एक खास लक्ष्य के लिए Race करते हैं और छह अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों की मदद करते हैं।

Popularity की बात करें तो इसको Play Store से एक करोड़ बार Download किया गया है और Users द्वारा 4.1 रेटिंग भी मिली है।

Download Link

2. Alpha 9: Legends गाड़ी वाला गेम

Alpha 9 एक बहतरीन और लोकप्रिय Gadi Wala Game है। इसको दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग खेलते हैं। इसमें आपको Multiplayers के साथ Racing में भाग लेना है और जीत अर्जित करने के लिए बहुत ही होश्यारी से अपनी गाड़ी को चलाना है।

इसमें आपको Race करने के लिए Branded International Cars मिलती हैं जैसे Ferrari, Lamborghini, और Porsche, इतना ही नहीं आप इन Cars को अपनी मर्ज़ी से Customize भी कर सकते है।

इस गेम को Gameloft कंपनी के द्वारा विकसित किया गया है। यह कंपनी गाड़ी वाला रेसिंग गेम्स बनाने में काफ़ी Popular है। आपको बता दूं Alpha 9 इस Company की सबसे Popular Game मानी जाती है।

इसको Play Store से 50 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और लोगों द्वारा 4.5 रेटिंग दी गई है।

Download Link

3. Beach Buggy Racing

Beach Buggy Racing

दुनिया की सबसे बहतरीन Gadi Wala Games की List में BB Racing गेम पहले स्थान पर आती है। इस गेम को लगभग 90% लोग खेलते है। अगर आप भी एक मजेदार गाड़ी वाला गेम की तलाश में है तो Beach Buggy Racing Game आपके लिए Perfect है।

इस गेम में आपको अन्य गाड़ियों के साथ Racing में हिस्सा लेना होता है और अगर आप मुकाबला जीत जाते है तो आपको Coins जितने का मौका मिलता है जिन Coins का इस्तेमाल आप New Cars और Drivers को खरीदने में कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं Beach Buggy Racing Game को 100 Million से अधिक लोग Download कर चुके हैं और इसको Play Store पर लोगों के दुरा 4.4 रेटिंग मिली है जिससे यह पता चलता है की यह कितनी मजेदार गाड़ी वाला गेम है।

Beach Buggy Game के कुछ खास Features

  • आप अपनी मन पसंद गाड़ी चुन सकते है।
  • आप अपना मन पसंद Driver चुन सकते है।
  • आप Coins का इस्तेमाल करके गाड़ी को Upgrade कर सकते है।
  • आप Racing में हिस्सा ले सकते है।

Download Link

4. MR Racer

MR Racer

MR Racer गेम को मैं पिछले कई सालों से खेलते आ रहा हूं क्यूंकि यह बहुत ही मजेदार Gadi Wala Game है। अगर आपको भी Car Gadi वाला गेम पसंद है तो MR Racer Game को जरूर खेलें।

MR Racer Game में आपको कुछ मुश्किल Tasks दिए जाते है जिनको Successfully पूरा करने के बाद आपको Cash मिलता है जिस Cash का इस्तेमाल करके आप अपनी गाड़ी को Modify कर सकते है।

MR Racer Game को “ChennaiGames” कंपनी ने 2020 में बनाया था और पिछले एक साल में इसको 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और Play Store पर इसको 4.4 रेटिंग भी दी है।

MR Racer Game के कुछ खास Features

  • आप अपनी मन पसंद गाड़ी Choose कर सकते है।
  • आप अपनी Gadi को Paint कर सकते है।
  • आप अपनी गाड़ी के पहियों को बदल सकते है।
  • आप गाड़ी की Head Lights को भी बदल सकते है।

Download Link

5. Hill Climb

Hill Climb

इस गेम को Fingersoft कंपनी ने साल 2012 में जारी किया है और बहुत कम समय में इसको 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया था। आज भी लगभग 50% लोग Hill Climb गेम को खेलना पसंद करते है। अगर आपको भी पहाड़ों पर गाड़ी चलाना अच्छा लगता है तो आप इस गेम को जरूर खेलें।

इस गेम में आपको Levels को पूरा करने के लिए Time दिया जाता है शुरू की Levels बहुत आसान होती है लेकिन जैसे जैसे आप Levels को Complete करते जाएंगे वैसे वैसे मुश्किल लेवल आते जाएंगे जिसकी वजह से यह गेम और भी मजेदार हो जाती है।

Hill Climb गेम की सबसे खास बात है की इसका साइज केवल 55.47 mb है। यानि अगर आपके मोबाइल में Ram कम है तो भी आप इस Gadi Wala Game को अपने मोबाइल में खेल सकते है।

आपको बता दूँ अभी तक 50 करोड़ से भी अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके है और प्ले स्टोर पर लोगों के दौरा 4.3 रेटिंग भी दी गई  है।

Download Link

6. Dr. Driving Gadi Wala Game

DR Driving

Dr Driving गेम आजके समय में काफ़ी Popular है। इस गेम में Driving करना बहुत मुश्किल होता है अगर आपकी गाड़ी किसी अन्य गाड़ी के साथ टकराती है तो आप Out हो जाते है। अगर आपको मजेदार गाड़ी वाला गेम की तलाश है तो इस Game को जरूर खेले।

इस गेम को 4.2 रेटिंग दी गई हैऔर इसको 100 Million से भी अधिक लोगों ने अपने Mobile में Download करके रखा है।

Dr Driving के कुछ खास Features

  • इस गेम कमाल के Graphics का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस गेम में Driving करना काफ़ी मुश्किल है जो इस Game को और भी मजेदार बनाता है।
  • आप कम Ram वाले Mobile में भी इसको डाउनलोड कर सकते है क्यूंकि इसका साइज केवल 14 Mb है।

Download Link

7. Traffic Racer

Traffic Racer

अगर आपको Highway पर गाड़ी चलाना पसंद है तो Traffic Racer आपके लिए एक बहतरीन Choice हो सकती है। इस गेम में ज़बरदस्त Graphics का इस्तेमाल किया गया है। जिससे इस गेम को खेलने में काफ़ी मज़ा आता है।

इस Game में आपको गाड़ी को ट्रैफिक में बहुत ही होशियारी से चलाना होता है अगर आपकी गाड़ी किसी अन्य गाड़ी से टकराती है तो आप आउट हो जाते हैं।

इस गेम को एंड्राइड Users ने 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया है और इसको Play Store पर 4.4 रेटिंग भी मिली है।

Download Link

8. Mountain Climb गाड़ी वाला गेम

Mountain Climb

अगर आपको मुश्किल और मजेदार Gadi Wala Game की तलाश है तो यह गेम आपके लिए बिलकुल सही है। इस गेम में आपको 100+ मजेदार Levels मिलते है जिनको Complete करना बहुत मुश्किल होता है। हर एक लेवल को कम्पलीट करने के लिए आपको टाइम दिया जाता है। अगर आप Time से पहले पहुंच जाते है तो आप जीत जाते है और आपको कुछ कॉइनस भी मिलती है जिनका उपयोग आप गाड़ी को बदलने में कर सकते है।

Mountain Climb को प्ले स्टोर पर 4.1 Rating मिली है और 50 Million से अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके है।

Download Link

9. Truck Simulator 2018

Truck Simulator 2018

अगर आपको छोटी गाड़ी चलाने में मज़ा नाही आता और आप Truck Wala Game ढूंढ रहें है तो Truck Simulator आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इस गेम में आपको Truck रास्ते पर चलाना होता है। आप Truck को Breaks और Steering के जरिए Control कर सकते है।

100 Million से भी अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके है और Play Store पर 4.1 Rating भी दी गए है।

Download Link

10. Street 3D Racing Gadi Wala Game

Street Racing

Street 3D Racing Game भी एक बहुत ज्यादा खेले जाने वाला गेम है। इस गेम को भी भारत में बहुत लोग खेलते है। अगर आपको भी अच्छे Graphics वाला गेम पसंद है तो इस गेम को एक बार जरूर खेलें।

इस Game में आपको अन्य खिलाड़ियों के साथ Race में हिस्सा लीना होता है जिस रेस को जीतने के लिए आपको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Download Link

11. Trials Frontier – (Bike Wala Game)

यह एक मोटरसाइकिल गाड़ी वाला गेम है। मैं जानता हूं आपने बहुत सारे Motorcycle Wala Game खेले होंगे लेकिन मेरा विश्वास करें Trials Frontier एक बहुत ही Interesting बाइक वाला गेम है।

इसमें आपको 200 से भी अधिक मुश्किल मिशन दिए जाते है जिनको पूरा करने के लिए आपको मोटरसाइकिल ख़तरनाक पहाड़ो पर चलाना होता है। जहां आपको बहुत ही होश्यारी से Bike की सवारी करनी होती है।

इस गेम में बहुत ही सुन्दर Graphics का प्रयोग किया गया है। जो इसको काफ़ी मजेदार और पसंदीदा बनाते है।

Download Link

Conclusion

आशा करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपना मनपसंद Gadi Wala Game मिल गया होगा। यहां जितने भी Games के बारे में मैंने आपको बताया है यह सभी गेम्स काफ़ी Popular है और इनको बहुत सारे लोग खेलना पसंद करते है।

आप इनमें से कौनसा गेम खेलना पसंद करते है Comment करके जरूर बताएं।

यह भी जरूर पढ़ें:-