इस पोस्ट में हम जानेंगे Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं ऑनलाइन का मतलब क्या होता है तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां आपको हिंदी का ऑनलाइन मतलब क्या होता है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
आपने अपने दोस्तों से जरूर सुना होगा Whatsapp पर ऑनलाइन आओ, फेसबुक पर ऑनलाइन आओ, इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन आओ, इसके अलावा भी Online के बहुत सारे मतलब होते हैं जिनके बारे में मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं के बारे में अच्छी तरह जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
Online का मतलब होता है अपने मोबइल या कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करना उसके बाद किसी भी Social Networking साइट पर Chating करना या कोई भी ऑनलाइन फॉर्म फिल करना इन सभी चीजों का मतलब Online होता है।
इसके अलावा जब भी एक Electronic Device किसी दूसरी Electronic Device से Connected होती है जैसे एक मोबइल से दूसरे मोबाइल पर ब्लूटूथ कनेक्ट होता है और हम एक मोबइल से कोई Files सेंड करते हैं और दूसरा मोबाइल उस ही वक्त उनके Files को Receive करता है उसका मतलब भी "Online" होता है।
सरल भाषा में कहें तो Online का मतलब Internet पर Active रहने को कहते हैं। उदारहण के लिए आपने अपने Mobile का Internet Connection On किया और उसके बाद Whatsapp या Facebook Open किया तो इसका मतलब हुवा आप इंटरनेट पर Online हैं।
अवश्य पढ़ें:-
Google Translator के अनुसार Online का हिंदी मतलब
पूरी दुनिया जानती है Google Translator का इस्तेमाल हम शब्दों का अर्थ जानने के लिए करते हैं। और यह एक बहतरीन Translator है। इसलिए मैंने सोंचा "Online" शब्द का सही अर्थ जानने के लिए गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल किया जाए। तो मैंने अपने मोबाइल में Google Translator को Open किया और ऑनलाइन का अर्थ जानने की कोशिस की और यहाँ मुझे जवाब मिला की "Online" को हिंदी में भी "ऑनलाइन" ही कहते हैं।
Quora के अनुसार Online का हिंदी मतलब
क्वोरा एक ऑनलाइन Forum है जहाँ पर लाखों की संख्या में लोग सवाल पोछते हैं। और विशेषज्ञ उनका सही जवाव देते हैं। Quora पर भी किसी आम इंसान ने Online Ka Hindi Matlab जानने के लिए सवाल किया। और Experts ने क्या जवाब दिया यह आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जान सकते है। ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं।
Hindi2Dictionary के अनुसार Online का Hindi मतलब
शब्दों का अर्थ जानने के लिए यह भी एक बहतरीन Online वेबसाइट है। इसके अनुसार भी Online का हिंदी मेनिंग ऑनलाइन ही होता है।
ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते है Youtube Video
आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे आजके समय में यूट्यूब पर हमें किसी भी प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल जाता है। इसलिए मैंने Youtube पर "Online" शब्द का मतलब जानने के लिए काफ़ी Research किया और मुझे एक बहतरीन Video मिला जिसमें अच्छी तरह से Online शब्द का अर्थ समझाया गया है। Video निचे दी गई है आप देख सकते है।
Online Shopping Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको Online Shopping के बारे में कुछ भी नहीं पता नहीं होता होता है इसलिए मैं आपको बता दूं "Online Shopping" का मतलब होता है Internet के माध्यम से किसी चीज को खरीदना जैसे हम, अमेज़न से Mobile, Laptop, Computer, खरीदते हैं। इसका मतलब ही Online Shopping होता है।
आजके वक्त लोग ज्यादातर ऑनलाइन ही सामान खरीदते हैं क्योंकि आपको ऑनलाइन इंटरनेट से एक तो सस्ता सामान मिलता है और डायरेक्ट आपके घर में पहुंच जाता है।
Best Online Shopping Sites In Hindi
- Amazon:- अमेज़न वेबसाइट का नाम तो आपने कहीं ना कहीं सुना ही होगा यह एक Ecommerce वेबसाइट है इसपर आपको हर एक प्रकार के Products खरीदने के लिए मिलेंगे जैसे Electronic, Home, Fitness, Education इस के अलावा अन्य Categories के प्रोडक्ट्स भी इस साइट पर Available है।
- Flipkart:- यह भारत की अपनी Online Selling e-commerce वेबसाइट है। इस पर भी आपको हर एक Types के Products मिलेंगे जैसे Books, Clothes, Mobiles, और भी कई सारे प्रकार के प्रोडक्ट इस पर अवेलेबल है।
जरूर पढ़ें:-
Online Classes Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
अगर आपको नहीं पता कि ऑनलाइन क्लासेज लेकर कैसे पढ़ाई करें तो मैं आपको बता दो कि आजके डिजिटल समय में लोग ज्यादातर ऑनलाइन क्लासेज लेकर ही पढ़ाई करते हैं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेज के बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे (आप घर बैठ कर पढ़ाई कर सकते हैं) (आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खरीदने होंगे) और भी बहुत सारे फायदे है।
Best Online Classes Sites In Hindi
- Udemy:- इस वेबसाइट पर हर एक टाइप्स के Courses मिलेंगे। जैसे Blogging, Affiliate Marketing, Computer, Coding, इसके अलावा और भी कई सारे प्रकार के Courses इस साइट पर अवेलेबल है।
- Youtube:- बड़े-बड़े एग्जाम्स के लिए Youtube पर Classes दी जाती है इस पर आप Free में पढ़ाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Whatsapp Par Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
मेरे हिसाब से ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता होगा अगर और कहीं लोगों के दिमाग में "Whatsapp Par Online" का क्या मतलब होता है तो मैं आपको बता दूं जब आप व्हाट्सएप को ओपन करते हैं और मोबाइल का डाटा On करते है तो इसका मतलब ही Whatsapp Online होता है।
जरूर पढ़ें:-
Offline Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
जब हम अपने Mobile या PC में Data Off करते है तो वो Device Offline हो जाती है यानि जब एक Mobile से दुसरे Mobile पर Bluetooth Connected होता है और जब हम ब्लूटूथ को Turn Off कर देते है तो दोनों Devices Offline हो जाती है।
Online Translation Meaning In Hindi
Online Translation Meaning का मतलब होता है एक Language एक दूसरी Language में Translate करना यानि English भाषा को Hindi में बदलना आप इंटरनेट के माध्यम से किसी भी भाषा को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते है।
अवश्य पढ़ें:-
Conclusion
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको Online Meaning In Hindi या Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain के बारे में Complete Information मिली होंगी। इसके अलावा अगर आपके दिमाग में Online शब्द के Related कोई Question है तो आप Comment कर के पोच सकते है।
यह भी पढ़ें।
- What Is Keyword In Hindi
- Asia Mahadeep Mein Kitne Desh Hai
- Bharat Mein Kul Kitne Rajya Hain
- Duniya Ka Sabse Amir Desh Kounsa Hai
- Bharat Ki Khoj Kisne Ki Thi
0 Comments