Youtube Se Video Download Kaise Kare अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इसमें मैं आपको यूट्यूब से वीडियोस डाउनलोड करने का आसान तरीका बताऊंगा।
हमारे भारत में Youtube का इस्तेमाल लगभग हर एक इंसान करता है क्यूंकि इसपर हमें हर एक प्रकार की वीडियोस मिलती है और बहुत सारे लोग किसी Important वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है लेकिन नहीं कर पाते।
लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से यूट्यूब की किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है एक बात का आपको ध्यान रखना है की यूट्यूब की वीडियो का आप सिर्फ पर्सनल इस्तेमाल कर सकते है।
Youtube से आप Direct Videos डाउनलोड नहीं कर सकते है इसके लिए आपको थर्ड पार्टी साइट्स या एप्स का उपयोग करना होगा। बहुत सारे लोग एक Youtube Channel की Vidoes डाउनलोड करके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देते है।
जो यूट्यूब को बिलकुल पसंद नहीं इसलिए Youtube ने Videos डाउनलोड करने का कोई भी ऑप्शन नहीं रखा है। Mobile Users Youtube की ऐप में ही Videos को डाउनलोड कर सकते है लेकिन Desktop Users को यह ऑप्शन नहीं मिलता।
Note:- आप यूट्यूब की वीडियोस को सिर्फ पर्सनल इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड कर सकते है।
जो तरीके हम आपके साथ शेयर करने वाले है उनसे आप दोनों मोबाइल और डेस्कटॉप पर आसानी से यूट्यूब की कोई भी Video डाउनलोड कर सकते हो।

Youtube Se Video Download Kaise Kare
यूट्यूब की वीडियोस डाउनलोड करना बहुत ही आसान है तो चलिए हम आपको सिखाते हैं Youtube Se Video Download Karne Ka Tarika।
यह भी जरूर पढ़ें
Youtube Se Video Download Karne Wala Website
यूट्यूब की वीडियोस डाउनलोड करने का यह सबसे सफल और आसान तरीका है इस वेबसाइट का उपयोग करके आप PC और Mobile दोनों में Youtube Video Download कर सकते है।
Step 1:- आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome Browser ओपन करना है और यूट्यूब की वेबसाइट पर जाना है।
Step 2:- उसके बाद आपको जो Video Download करनी होगी उससे Search करना है और फिर आपको उसपर क्लिक करके Play करना है उसके बाद उस Video का "url" Browser की अड्रेस बार में Show होगा आपको वह url कॉपी करना है। या तो आपको वीडियो पर Press और होल्ड करना है और फिर "Copy Link Address" पर क्लिक करना है।

Step 3:- अब आपको Browser में एक New Tab ओपन करनी है और www.y2mate.com वेबसाइट पर जाना है और वीडियो की लिंक पेस्ट करनी है और "Start" बटन पर क्लिक करना है।

Step 4:- उसके बाद आपको Video का Format Choose करना है यदि आप High Quality में Video को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको 1080p सेलेक्ट करना है और फिर "Download" बटन पर क्लिक करना है।

इस वेबसाइट की मदद से आप Mp4 वीडियोस को Mp3 ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते है
इस (Website) से आप वीडियो को हर एक फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो जैसे (1080 HD), (720 HD), 480pmp4, 360mp4, 240mp4, (144 mp4) और (144 3gp) यह इस साइट का सबसे अच्छा फीचर है।
Youtube Se Direct Video Ko Kaise Download Kare
आपको अगर Youtube Se Video Download Karna hai तो डायरेक्ट कर सकते है मेरे कहने का मतलब है आपको किसी वेबसाइट पर नहीं जाना होगा। इस मेथड से भी आप Computer, Android Phone, और Other Devices पर भी Video Download कर सकते है।
Step 1:- आपको अपने (Mobile या Computer) में Chrome Browser Open करना है और फिर https://www.youtube.com साइट पर जाना है।
Step 2:- अब आपको जो Video Download करनी है उसका नाम सर्च करना है उसके बाद आपको उस Video पर क्लिक करके Play करना है।
Step 3:- उसके बाद उस वीडियो का "url" Adress बार में show होगा। अब आपको वह url एडिट करना है आपको www. के बाद और Youtube से पहले "ss" डालना है और अगर आप मोबाइल से डाउनलोड कर रहे है तो आपको "m." हटा के "ss" ऐड करना है फिर सर्च (Enter) Button Press करना है अच्छी तरह समझने के लिए निचे Screenshot देखे।

Step 4:- अब आप एक New Website पर redirect हो जाएंगे। आपको यहां पर Video का Format Choose करना है और फिर "Download" बटन पर क्लिक करना है उसके तुरंत बाद Video Download होनी शुरू हो जाएगी।

Virtual Desktop Se Youtube Video Download Kare
यह भी बहुत ही Simple तरीका है जैसे मैंने मेथड 2 में आपको बताया same वैसे ही यह मेथड भी वर्क करता है।
Step 1:- Youtube की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
Step 2:- आपको जो भी Video डाउनलोड करनी है उसपर क्लिक करके उससे Play करना है। उसके बाद उस वीडियो का url ब्राउज़र की अड्रेस बार में show होगा।
Step 3:- अब आपको उस Video का url Edit करना है www. के आगे और Youtube के पीछे "vd" ऐड करना है और इंटर बटन पर क्लिक करना है। यदि आप Mobile फ़ोन से वीडियो डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको "https://" के आगे "m." को हटा कर "vd" Add करना है। और फिर इंटर बटन पर क्लिक करना है।

Step 4:- अब आप (vdyoutube) नाम की वेबसाइट पर Redirect हो जाओगे आपको यहां पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए सभी Formats का ऑप्शन मिलेगा।

Youtube Se Video Download Karne Wala App
बहुत सारे लोग Youtube Ki Video Kis App Se Download Kare के बारे में Search करते है उनके लिए यह बहुत ही भाड्या Application है इससे आप यूट्यूब की किसी भी Video का डाउनलोड कर सकते है।
1. Video Ki Link Copy Kare
पहले आपको यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और जो Video आपको डाउनलोड करनी है उससे सर्च करना है और फिर उसपर क्लिक करके प्ले करना है और फिर (Adress Bar) से वीडियो की लिंक को कॉपी करना है।
2. Vidmate Ko Download Kare
Vidmate ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। Download Link
3. Vidmate App Ko Open Kare
डाउनलोड करने के बाद आपको विदमते ऐप अपने फ़ोन में ओपन करनी है।
4. Video Ki Link Paste Kare
अब आपको विदमते ऐप के टॉप पर एक सर्च box मिलेगा उसमें आपको वीडियो की लिंक को पास्ट करनी है और इंटर बटन पर क्लिक करना है।
5. Video Ko Download Kare
अब आपको Red Download बटन पर क्लिक करना और आपकी वीडियो डाउनलोड होनी स्टार्ट हो जाएगी।
Youtube Se Video Download Kaise Kare Laptop Me
PC या Laptop से वीडियोस डाउनलोड करने के लिए 4k Video Downloader एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है इसका इस्तेमाल आप Windows, और Mac में कर सकते है।
4k Video Downloder का उपयोग करके आप किसी भी यूट्यूब चैनल की पूरी Playlist की Videos के सिर्फ एक बार में download कर सकते है।
Step 1:- सबसे पहले आपको (4K Video Downloader) को अपने डेस्कटॉप में डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें (Download 4K Video Downloader)।
Step 2:- 4K Video Downloader को download करने के बाद अपने PC/Laptop में लंच करें।
Step 3:- अब आपको जी भी वीडियो डाउनलोड करनी होंगी उसका url कॉपी करना है।
Step 4: अब आपको 4K Video Downloader में जाना है और "Paste Link" ग्रीन बटन पर क्लिक करना है आपकी वीडियो आटोमेटिक "Parsing" होना स्टार्ट हो जाएगी।
Step 5:- अब आपके सामने वीडियो को download करने के सभी Format होंगे आप (High Quality) या (Normal Quality) Choose कर सकते है उसके बाद आपको जिस फोल्डर में वीडियो को डाउनलोड करना है उसको चूसे करें उसके बाद आपको "Download" Button पर क्लिक करना है।
इस टूल में आपको कई अच्छे Features मिलेंगे और वह भी बिलकुल Free में यदि आप अनलिमिटेड वीडियोस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसका Pro Version भी Buy कर सकते है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है Youtube Se Video Download Kaise Kare के बारे में आपको पूरी जानकारी मिली और इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
Youtube की प्राइवेसी और पालिसी के मुताबिक किसी भी वीडियो को यूट्यूब से download करके उसका गलत use करना लीगल नहीं है।
यदि आपको Personal Use के लिए यूट्यूब वीडियो को download करते है तो आप कर सकते है यह लीगल है।
- Gana Download Karne Wala Apps
- Paise Kamane Wala Game
- Mp3 Song Gana Kaise Download Kare
- Video Banane Wala App
- Gana Download Karne Wala Vidmate
- Video Download Karne Wala Apps
- Hindi Ko English Me Translate Karna Hai Kaise Kare - (Best Apps)
0 Comments