अनुक्रम
- Video Banane Wala Apps की List
- 1. KineMaster - Editors Choice
- 2. ActionDirector
- 3. Movavi - (Latest)
- 4.MontagePro
- 5.GoPro Quick
- 6.Canva Photo And Video Editor
- 7.NodeVideo Editor
- 8. FilmoraGo
- 9. InShot Video Editor
- 10. PowerDirector
- 11. Film Maker
- 12. Video Editor
- 13. Glitch Video Effect
- 15. VMix Video Effects Editor
- 15. Video Maker Of Photos
- 16. Video Maker With Photos
- 17. Video Maker For Youtube
- 18. AndroVid
Top Video Banane Wala Apps Download In 2020
1. KineMaster - Editors Choice
KineMaster के कुछ मुख्य Features
- इसमें Multiple Layers का ऑप्शन दिया गया है।
- आप 4k Format में Video Save कर सकते है।
- Video में Color Adjustment कर सकते है।
- Voiceover के साथ-साथ Sound Effects, और Voice Changer का विकल्प भी दिया गया है।
- आप वीडियो में Stickers, Images, Text लग्गा सकते है।
KineMaster का इस्तेमाल कैसे करें जानने के लिए नीचे दी गई वीडियो को देखें
2. ActionDirector
ActionDirector के कुछ मुख्य Features
- इसमें 4K यानि HD Video बनाने की सुविधा उपलब्ध है।
- आप Video को Cut और Trim कर सकते है।
- यह ऐप आपको 20 से भी अधिक Filters प्रदान करता है।
- इससे आप Video की Speed को कम और ज्यादा कर सकते है।
3. Movavi - (Latest)
Movavi के कुछ मुख्य Features
- इसमें आप Chroma-Key की मदद से Video का Background बदल सकते है।
- Video के Boring Parts को Cut कर सकते है।
- Slow Motion और Fast Motion Videos बना सकते है।
- इसमें आप Photos को मिलाकर Video बना सकते है।
- Video में Stylish Text Add कर सकते है।
- आप Video में Music Add कर सकते है।
4. MontagePro - वीडियो बनाने का ऐप
MontagePro App के कुछ मुख्य Features
- आप Short Videos Create कर सकते है।
- Video को Cut, Trim और Merge करने का विकल्प मौजूद है।
- 50 से भी अधिक बहतरीन Effects मौजूद हैं।
- कई सारे ज़बरदस्त Text Fonts दिए गए है।
- Video को Crop करने का विकल्प दिया गया है।
- आप Video में अपना मनपसंद Music लग्गा सकते है।
- Slow-motion का ऑप्शन दिया गया है।
- Video में ट्रांजीशन लग्गा सकते है।
- Video में Contrast, Brightness को Adjust किया जा सकता है।
5. GoPro Quick
GoPro Video Editor के कुछ मुख्य Features
- यह 100% Free है।
- बिना वाटरमार्क वीडियो बना सकते है।
- Copyright Free म्यूजिक Available है।
6. Canva - (ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप)
Canva Video Editor इतना पॉपुलर क्यों है
- आप Video में अपना मनपसंद Stylish Text लगा सकते है।
- इसमें वीडियो को Slow Motion और Fast Motion करने का फीचर Available है।
- Video में Music Add कर सकते है।
- इसकी मदद से आप Slideshow Videos बना सकते है।
- सबसे बड़ा फ़ायदा इसका उपयोग आप Video बनाने के साथ-साथ Photo Banane के लिए भी कर सकते है।
7. NodeVideo
NodeVideo Editor के कुछ Best Features
- Chroma Key Tool उपलब्ध है इसे आप Video का बैकग्राउंड कलर बदल सकते हैं।
- Video को स्लो और फ़ास्ट करने का टूल मौजूद है।
- Video में 3D Stylish Text लगाने का विकल्प दिया गया है।
- Video को Cut और Marge करने का Feature उपलब्ध है।
- आप वीडियो में अपना मनपसंद Music लगा सकते हैं।
NodeVideo Editor का इस्तेमाल कैसे करें
- सबसे पहले PlayStore पर जाकर NodeVideo Editor App को Download करें।
- इसे अपने Android Phone में Open करें और Plus बटन पर क्लिक करें।
- Video को Gallery से इसमें Export करें।
- इसमें दिए गए Powerful Tools का इस्तेमाल करके अपनी Video को Professional बनाये।
8. FilmoraGo Video Editor
FilmoraGo को Wondershare कंपनी ने 2015 में Android Device के लिए बनाया था और जो इसका PC Version है उसको 2003 में Tobee Wu ने बनाया था। Tobee Wu इस कंपनी के फाउंडर हैं।
अगर आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं तो आप Filmora Software का उपयोग करें क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे इफैक्ट्स और फिल्टर्स मिलते है जिनका उपयोग करके आप गजब की वीडियो बना सकते हैं।
FilmoraGo में आप लगभग हर एक फॉर्मेट में Video बना सकते हैं जैसे की 16:9 वीडियो का फॉर्मेट यूट्यूब की वीडियोस का होता है। इसी तरह से आप इंस्टाग्राम फेसबुक के फोर्मट्स भी यूज कर सकते हैं।
इसके और भी कई सारे महान फ्यूचर्स हैं उनमें से एक Video में टेक्स्ट ऐड करने का है और आप टेक्स्ट में Color, Animation, Border, Shadow भी Add कर सकते है।
वैसे तो आप इस एंड्राइड एप्लीकेशन का उपयोग फ्री में कर सकते हैं लेकिन Watermark हटाने के लिए आपको Pay करना होगा।
FilmoraGo की प्लेस्टोरे पर रेटिंग 3.8 है और अभी तक इसको 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
यदि आप फिल्मोरा वीडियो एडिटर का इस्तेमाल लैपटॉप में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके लैपटॉप में 4gb Ram और 20 gb Disk Space होनी चाहिए।
9. InShot (Video Banane Wala App)
इसमें आपको बहुत सारे अच्छे Features मिलते है जैसे Canvas, और आप Video में Music भी ऐड कर सकते है उसके अलावा आप Video की स्पीड में भी कण्ट्रोल कर सकते है इसमें आपको कई सारी Transition भी मिलती हैं जिनसे आप अपनी वीडियो को Professional बना सकते है।
InShot Video Editor से आप वीडियो का बैकग्राउंड Change कर सकते हैं Video का Background बदलने के लिए इसमें आपको बहुत सारे कलर्स मिलते है।
इसमें और भी बहुत सारे टूल्स आपको मिलते है जैसे स्टिकेर्स, फिल्टर्स, क्रॉप, रोटेट, फ्लिप, Freeze, और भी इसमें बहुत सारे Tools Available हैं।.
सिंपल वीडियो एडिटिंग के लिए यह बहुत बढ़िया सॉफ्टवेयर है अगर आप अभी वीडियो एडिटिंग सीख ही रहे हैं तो आप InShot Video Editor का इस्तेमाल करें।
Play Store पर InShot वीडियो एडिटर की Rating 4.8 है और 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसको डाउनलोड कर लिया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं यह कितना अच्छा वीडियो एडिटर है।
10. PowerDirector (Video Banane Ka App)
इस Android Photo Editor की Play Store पर Rating 4.5 है और 50 Million से अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके है।
पॉवेरडिरेक्टर मेरा Favorite Video Editor है इसका उपयोग मैं बहुत समय से कर रहा हूं। यदि आप अपनी वीडियोस को प्रोफेशनल लुकिंग बनाना चाहते हैं तो पॉवेरडिरेक्टर आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है।
PowerDirector में आपको 70+ Filters मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपनी वीडियो पर अपना फेवरेट Color Add कर सकते है।
आप अपनी Videos पर स्टाइलिश टेक्स्ट भी लगा सकते हैं और फिर आप Text को Animation भी ऐड कर सकते है जिसके लिए आपको 30+ Animation In और 30+ Animation Out Styles मिलते है। और Text का स्टाइल बदलने के लिए 130+ Fonts मिलते है। और आप Text का रंग भी Change कर सकते है।
आप Green Screen वाली Videos का Background चेंज कर सकते है जो पॉवेरडिरेक्टर का पसंदीदा Feature है।
PowerDirector की मदद से आप Video में Stickers और Photos भी ऐड कर सकते है।
पॉवेरडिरेक्टर से आप 4k Format में Video को Save कर सकते है।
इसमें और भी आपको बहुत सारे अच्छे Features मिलते है जैसे Crop, Speed, Adjustment, Pan And Zoom, Rotate, Skin Smothener, Stabilizer, Audio Mixing, Volume, और भी आपको इसमें कई सारे Features मिलते है।
11. Film Maker
Film Maker बहुत ही अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है इसको Cerdillac Company ने Year 2018 में बनाया है। इसकी प्लेस्टोरे पर Rating 4.6 है और अभी तक इसको 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
वीडियो को एडिट करने के लिए आपको Film Maker में Timeline मिलती है आप किसी भी Video Part को Cut कर सकते है या अगर आपको किसी पार्ट से वौइस् Remove करनी होंगी तो आप Film Maker से कर सकते है।
यदि आपको किसी Video में अपनी Voice Recording Add करनी होंगी तो फ़िल्म मेकर वीडियो एडिटर का उपयोग करके आप आसानी से कर सकते है।
इसमें आपको और भी बहुत सारे अच्छे Features मिलते है जैसे Trim, Split, Cut, Chroma, Adjust, Filters और भी कई सारे फीचर्स इसपर मौजूद है।
Film Maker का Interface बहुत आसान है जब आप इसको अपने फ़ोन में ओपन करेंगे और जो वीडियो एडिट करनी होंगी उससे Choose करोगे आपको कुछ ऑप्शन Right साइड में मिलेंगे जैसे Text, स्टिकेर्स, Glitch, और रिकॉर्डिंग ऐड करने का ऑप्शन।
और बाकि Features के लिए आपको Timeline पर क्लिक करना होगा।
12. Video Editor
यह एक सिंपल वीडियो एडिटर है इसको साल 2014 में FunVideoApp Studio कंपनी ने बनाया है इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है और इसको अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
आप इस वीडियो एडिटर का इस्तेमाल काम रैम वाले मोबाइल में भी कर सकते हैं क्योंकि इसका साइज टोटल 9.3 mb है लेकिन इसमें आपको सभी अच्छे Features मिलेंगे।
इस वीडियो एडिटर का उपयोग आप बिलकुल Free कर सकते है बाकि Video Editors पर Watermark हटाने के लिए आपको पैसे देने होते है लेकिन इस वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करके आप Custom Watermark अपनी वीडियोस पर लगा सकते है।
इस वीडियो एडिटर की मदद से आप किसी भी वीडियो के एन्ड या सेंटर वाले पार्ट्स को कट कर सकते है जैसे की किसी वीडियो का कोई पार्ट अच्छा नहीं होता आप उसको Cut कर सकते है।
इसमें आपको वीडियो को ज़ूम करने का भी ऑप्शन मिलता है आप Video में Images को भी Add कर सकते है। आप Vertical, Horizontal, Square Size की Videos बना सकते है। और वीडियो में Direct Audio भी Add कर सकते है।
इसमें आपको और भी Features मिलते है जैसे रोटेट, Subtitles, Filters, रिवर्स, स्पीड और भी आपको सभी बेसिक फीचर्स मिलते है।
13. Glitch Video Effect
Glitch Video Effect 2020 का सबसे अच्छा Video Banane Wala App है इसको (VivaCut) कंपनी ने बनाया है पिछले 3 महीनों में इसको 1 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.5 है।
यदि आप इसके सभी Features का आनंद लेना चाहते है तो आपको इसके फीचर्स Buy करने होंगे। आप Monthly भी Purchase कर सकते है जिसके लिए आपको 350 Pay करना होगा। यदि आप Lifetime के लिए खरीदते हैं तो आपको 3,100 Pay करना होगा।
यदि आप इसके Premium Features Buy करेंगे उसके बाद आप इससे गज़ब की Video Editing कर सकते है।
इसमें भी आपको Vdeo बनाने के लिए सभी Basic Tools मिलते है।
Glitch Video Effect के कुछ बेस्ट Features
- Pro Transition:- आपने बहुत सारी यूट्यूब वीडियोस पर टेक्स्ट इधर-उधर घूमता हुआ देखा होगा। उसी तरह से आप इस वीडियो एडिटर का प्रयोग करके Text को Animation दे सकते हैं।
- Pro Text Glitch:- यह इस वीडियो एडिटर में बहुत ही महत्वपूर्ण Tool है। क्यूंकि जब आप अपनी वीडियो में Title और Subtitle Add करेंगे। उसके बाद इस टूल का इस्तेमाल करके Text को रंगीन बना सकते है।
इसमें और भी कई Features मिलते है जैसे 4k Video Support, Pro VFX, Split, ऐड म्यूजिक।
14. VMix Video Effects Editor
VMix Video Editor 2019 में रिलीज़ हुवा है इसकी Quality के कारण इसको अभी तक 1,000,000 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। प्लेस्टोर पर इसकी Rating 4.3 है।
इसमें आपको Chroma Key का एक Option मिलता है जिकी Help से आप Video का (Green Background) रेप्लस कर सकते है।
अगर आप Social Media या Youtube के लिए कोई Video बनाना चाहते है तो आपको Video बनाते समय अपने बैकग्राउंड में हरा रंग का कोई कपड़ा रखना है। उसके बाद इस Video Banane Wala App की मदद से आप हरे रंग वाली वीडियो का बैकग्राउंड हटा कर एक Professional Background ऐड कर सकते है।
इसमें और भी बहुत सारे Features है जैसे Split, Transform, Mute, Volume, Filters, VFX, ऑनलाइन ऑडियो, Overlay, Sound FX, Many Background Colors, और भी बहुत सारे अच्छे Tools आपको इसमें मिलेंगे।
15. Video Maker Of Photos
यदि आप एक फोटोग्राफर हैं और आप फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप तलाश कर रहे हैं तो Video Maker Of Photos आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट एप्लीकेशन है।
इसका इस्तेमाल करके आप फैमिली और फ्रेंड्स के फोटोस को मिलाकर शानदार वीडियो बना सकते हैं या आपको अगर Photos पर लिखने का शौक है तो आप उन फोटोस को मिलाकर Facebook, इंस्टाग्राम, और Youtube के लिए Video Bana सकते है।
वीडियो मेकर ऑफ़ फोटोस में आपको बहुत सारे Features मिलते है जैसे Multi Music, Text Aspect Ratio, Scrool Text, Effects, Speed, Sticker, Titles and Subtitles, HD Video, और भी आपको इसमें अच्छे Features मिलते है।
इस वीडियो एडिटर को Video Maker Inc ने 2018 में बनाया है आज तक इसको 50,000,000 याने 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसको 4.5 रेटिंग भी दी गई है।
Download Video Maker Of Photos
16. Video Maker With Photos
यह भी एक अच्छा Photo Se Video Banane Wala App है। इसको Smart Photo Editor कंपनी ने Year 2020 में ही बनाया है पिछले कुछ महीनों में ही 5 (Million) से ज्यादा लोगों ने इसको Download कर लिया है। इसको (Play Store) पर 4.5 Rating नीली है।
इसमें आपको एक Time का ऑप्शन मिलता है जिससे आपको Photo को Slide होने का टाइम रख सकते है जैसे की आपको कोई फोटो 5s में स्लाइड करना होगा तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।
आपने जितने भी Images जोड़ी होंगी उनको आप अलग-अलग एडिट कर सकते है।
Download Video Maker With Photos
17. Video Maker For Youtube - Youtube Video Banane Wala App
जैसा कि इस वीडियो एडिटर के नाम से ही पता चल जाता है कि यह यूट्यूब वीडियो एडिट करने वाला ऐप है। इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत ही बढ़िया Features मिलते हैं। जिनका Use करके आप Youtube और अन्य सोशल मीडिया Sites के लिए Professional Videos बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को अभी तक 10 Million से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। और प्ले स्टोर पर इसकी Rating 4.8 है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना अच्छा वीडियो एडिटर है।
Features
- Trim:- इससे आप Video के किसी भी Part को Cut कर सकते है।
- Speed:- इससे आप Video को Speed को Increase कर सकते है।
- Share On Social Media:- आप Video को बनाने के बाद यूट्यूब, फेसबुक टि्वटर, इंस्टाग्राम, और Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं।
18. AndroVid
Computer में Video Edit करने वाला Apps
1. Hitfilm Express
2. Lightworks
3. Movie Maker Online
FAQs
Video Banane के लिए कौनसा App सबसे अच्छा है?
Photos की वीडियो बनाने के लिए किस App का उपयोग किया जाता है?
यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?
Conclusion
यह सभी Video Banane Wala Apps बहुत अच्छे है यदि आपको Vide Editing नहीं आती है तो भी आप बिना किसी Knowledge के इन सभी Video Editors का Use कर सकते है।
इनमें से आप कौनसे वीडियो एडिटर का Use करते है Comment करके जरूरी बताये। मैं इनमें से Filmora Video Editor का उपयोग करता हूँ।
आजके टाइम में Video Editing सिखने के बहुत सारे फायदे है। वीडियो एडिटिंग सिखने के बाद आप यूट्यूब से पैसे एअर्निंग कर सकते है या आप Fiverr पर अपने Video Editing Skills Sell करके पैसा कामा सकते है।
0 Comments