क्या आप Professional Photo Banane Wala Apps 2020 तलाश कर रहे है यदि हां तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप Photo Banane ka Apps जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटोस को प्रोफेशनल बना सकते है।
वैसे तो आपको इंटरनेट पर फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स के बारे में बहुत सारे Articles मिलेंगे लेकिन जिन Photo Editor Apps के बारे में हम आपको बताने वाले हैं इनका इस्तेमाल करके आप Professional Photo Editing कर सकते है।
यह भी जरूर पढ़ें:-

Photo Banane Wala Apps Download In 2020
आज के समय में लोग ज्यादातर सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और वह अपने फोटोस को Social Media पर शेयर करने के लिए एडिट करना चाहते है।
जिसके लिए वह प्ले स्टोर से Photo Editor Apps डाउनलोड करते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल करके भी वह अच्छी तरह अपने फोटोस को एडिट नहीं कर पाते हैं।
यदि आप भी सोशल मीडिया के लिए अपने फोटोस को प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं तो आप हमारे बताए गए एप्स को डाउनलोड करके अपने फोटोस को Professional Looking बना सकते है।
1. Adobe Lightroom

अगर आपको एक Professional Photo Editor App की तलाश है तो आपके लिए (Adobe Lightroom) परफेक्ट है इससे आप किसी भी प्रकार के Photos को एडिट कर सकते है।
इस फोटो एडिटर का इस्तेमाल ज्यादातर Photographers करते है क्यूंकि इसमें आपको सभी Tools मिलते है जिनसे आप अपनी इमेजेज को गज़ब लुक दे सकते है।
आपको पता होगा जब हम किसी फोटो एडिटर से इमेज को एडिट करते है उसके बाद उस इमेज की Quality Low हो जाती है लेकिन Adobe Lightroom से जिस इमेज को आप एडिट करेंगे उसकी क्वालिटी ज़रा भी Change नाही होगी।
जो फीचर्स इसके PC में है वही आपको मोबाइल में भी मिलेंगे यानि आप Mobile से भी अपने मन पसंद Photos बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की Rating प्ले स्टोर पर 4.3 है और इसको 100 Million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Important:- अगर आप एक फोटोग्राफर है तो इस एप्लीकेशन का Use आपको करना चाहिए। इससे आप अपने Photos का डिज़ाइन प्रोफेशनल बना सकते है।
2. Picsart (Free Photo Edit Karne Wala App)

आजके टाइम में पिक्सआर्ट Android Photo Editor बहुत ज्यादा Popular है इसका इस्तेमाल करके आप अपने Photos को एडिट करके Professional बना सकते है।
पिक्सआर्ट में आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए सभी फीचर्स मिलते है जिनका Use करके आप आसानी से अपने Photos को एडिट कर सकते है।
इसका उपयोग करके आप Logo Designing भी कर सकते है आप कसी भी प्रकार का Logo PicsArt से बना सकते है।
इस एप्लीकेशन की रेटिंग Play Store पर 4.2 है और इसको 500 मिलियन से ज्यादा लोगोने डाउनलोड कर लिया है।
Features:-
- Effects:- PicsArt का सबसे अच्छा फीचर है Effect इसका इस्तेमाल करके आप अपने Photos का कलर Change कर सकते है।
- Background:- आप किसी भी इमेज का बैकग्राउंड Change कर सकते है।
- Add Text:- आप स्टाइलिश Text अपनी Images पर लगा सकते है। जिसके लिए आपको पिक्सआर्ट बहुत सारे Fonts देता है।
- Crop Photos:- आप इससे अपने Photos को क्रॉप भी कर सकते हो।
- Add Frames:- आप अपने Photos पर Frames लगा सकते है।
Pricing:-
- Free:- आप पिक्सआर्ट का इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको लिमिटेड फीचर्स मिलेंगे।
- Paid:- यदि आप इसकी गोल्ड मेम्बरशिप buy करते है उसके बाद आपको इसमें फोटो एडिट करने के लिए अनलिमिटेड फीचर्स मिलेंगे।
प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग के लिए यह एप्लीकेशन परफेक्ट है। Download PicsArt
3. Snapseed

Snapseed गूगल की अपनी एप्लीकेशन है यह Android Users के लिए एक Best Free Photo एडिटर ऐप है।
इसका इस्तेमाल करके आप Professionally अपनी Images को Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Pinterest, के लिए बना सकते है।
इसमें आपको इमेज एडिट करने के लिए हाई क्वालिटी टूल्स मिलते हैं जैन टूल्स का उपयोग करके आप अपने फोटोस की Look बदल सकते हैं। अगर आपको फोटो एडिटिंग का शौक है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो 4.5 है और 100 मिलियन से ज्यादा लोग इसको डाउनलोड कर चुके हैं।
Features:-
- Change Look:- यदि आपके फोटो पर दाग धब्बे होंगे तो इसका इस्तेमाल करके आप उनको आसानी से हटा सकते हैं।
- Add Text:- आपने अपने फोटो पर टेक्स्ट भी लगा सकते हो।
- Crop Photos:- यदि आपके फोटो का कोई पार्ट दिखने में अच्छा नाही है तो आप उसको क्रॉप करके हटा सकते है।
- Add Frames:- इसमें आपको 23 फ्रेम मिलते है जिनका इस्तमाल करके आप अपने photos को Professional बना सकते है।
- Share On Social Media:- आप इमेज को एडिट करने के बाद Friends के साथ Social Network पर शेयर कर सकते हो।
एस फोटो एडिटर में आपको और भी बहुत सारे फ्यूचर्स मिलते हैं जैसे Curves, White Balance, Rotate, Brush, Healing, Vintage, Lens Blur, Double Exposure और भी बहुत सारे टूल्स आपको इसमें मिलते हैं।
Pricing:-
- Snapseed फोटो एडिटर का आप मुफ्त में उपयोग कर सकते है। यह एप्लीकेशन सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
4. Photo Editor Pro (Photo Banane Wala Best App)

यदि आपके मोबाइल में RAM कम है और आप High Quality का Photo Editor Download करना चाहते है तो (Photo Editor Pro) आपके लिए बिलकुल सही एप्लीकेशन है। क्यूंकि इसका size सिर्फ 13 MB है।
लेकिन इसमें आपको एक (Professional Photo Editor) जैसे सभी Features मिलते है और बिना किसी Knowledge के आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
आपका फोटो चाहे कितना भी खराब हो फोटो एडिटर प्रो की मदद से आप उसको प्रोफेशनल बना सकते हैं
Features:-
- Group Photos:- आप अपने Friends और Family के फोटोस को एक साथ जोड़ कर फ़िल्टर, स्टिकेर्स, बॉर्डर, लगा सकते हो। इसमें आप लेआउट ऐड करके फोटोस को मिला सकते हैं।
- Change Background:- इससे आप Photos का बैकग्राउंड बदल सकते हो आप चाहे तो कस्टम बैकग्राउंड भी लगा सकते हैं और बैकग्राउंड को बलौर भी कर सकते हो।
- Filters:- आप इस टूल से अपने फोटो का रंग बदल सकते है।
- Cutout and Shape:- यह मेरा फेवरेट टूल है इसके माध्यम से आप अपने फोटो का कोई भी Part Cut करके Shape में बदल सकते है।
इसमें आपको और भी बहुत सारे Tools मिलेंगे जैसे ड्रा, मिरर, बलौर, क्रॉप, एडजस्ट, बॉडी।
Price:-
- वैसे तो आप इसका Use Free में कर सकते हो लेकिन अगर आप (ads free) वर्शन चाहते हैं तो आप इसको Lifetime के लिए Buy कर सकते है। जिसके लिए आपको ₹1350 Pay करना होगा।
5. LightX (Photo Edit Karne Wala App)

LightX एक क्लासिक Free एंड्राइड फोटो एडिटर है जिससे कोई भी बिना किसी Knowledge के आसानी से Photo Editing कर सकता है। इसमें आपको Photo Editing के लिए सभी Tools मिलते है।
इसका सबसे अच्छा फीचर है आप इसमें Direct Camera से फोटो खेंच सकते है और फिर उसको भाड्या तरीके से Edit कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को लोग बहुत तेजी से डाउनलोड कर रहे हैं यह साल 2017 में रिलीज हुई थी आज 2020 में इसको 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो 4.5 है जिससे यह पता चलता है कि यह बहुत ही अच्छी फोटो एडिटिंग ऐप है।
Features:-
- Focus:- इस option का Use करके आप इमेज के किसी एक पार्ट को हाईलाइट कर सकते है जैसे की आप अपने Face को highlight करेंगे बाकी पार्ट्स बलौर हो जाएंगे। यह इसका सबसे अच्छा टूल है।
इसमें और भी बहुत सारे Editing Tools हैं जैसे Freestyle, ग्रिड, फ्रेम, Efects, कलर मिक्स, ब्रश, Splash, सेल्फी, कट आउट, स्टिकेर्स।
Price:-
- इसको आप Free डाउनलोड कर सकते है आप इसका Pro Version भी buy कर सकते है उसमें आपको बहुत सारे New Features मिलेंगे।
6. Photo Editor (Photo Editing Wala App)

अगर आपके मोबाइल में सिर्फ एक GB RAM है तो भी आप इस फोटो एडिटर का उपयोग कर सकते है क्यूंकि इसका Size सिर्फ 5 MB है लेकिन इसके Features कमल के है।
इस फोटो एडिटर में आपको एक गजब का टूल मिलता है जिससे आप Animated GIF बना सकते है आप GIF Image की Duration भी सेट कर सकते है।
अगर आप Simple Photo Editing करना चाहते हैं तो आपके लिए यह फोटो एडिटर बिल्कुल सही है क्योंकि इसका उपयोग करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
Features:-
- Clone:- इस Photo Editor का यह ऑप्शन गज़ब का है इससे आप किसी भी फोटो को Clear बना सकते हो इससे आप काले दाग हटा सकते है।
- Drawing:- आप किसी भी प्रकार की पेंसिल लेकर ड्राइंग कर सकते है आप पेंसिल का size और शेप को भी बदल सकते है।
और भी इसमें आपको बहुत सारे टूल्स मिलते है जैसे Cut Out, Frames, Text, Rotation, Curves, Denoise और भी बहुत सारे फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे।
7. PixLab (Photo Banane Ka Apps)

PixLab, एक गजब का फोटो एडिटर है जब मैंने इसका Use किया तो मैं परेशान होगया। क्यूंकि मैंने लाइफ मैं इस सॉफ्टवेयर जैसे फोटो एडिटर नाही देखा था। जब आप भी इसका उपयोग करेंगे तो आप भी सोचेंगे की PixLab कितने कमल का Photo Editor है।
इसमें आपको लगभग A to Z फोटो एडिटिंग करने के Tools मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने Photos को आसानी से Edit कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को (Lyrebird स्टूडियो) ने Year 2016 में बनाया था। इसकी अच्छी क्वालिटी के कारण 2020 तक इसको 5 Million से ज्यादा लोग Download कर चुके है।
इस एप्लीकेशन से आप Social Media के Size की Images बना सकते है जैसे Instagram Post, Instagram Story, Facebook Post, Facebook Cover, Pinterest Post, Youtube Cover, Twitter Header, Twitter पोस्ट, यह सभी Size आपको इसमें Automatic मिलेंगे।
PixLab के कुछ Best Features:-
- Spiral:- इस टूल का उपयोग करके आप अपने फोटो पर रेनबो जैसे लाइन लगा सकते है आप उसका Color भी बदल सकते है स्पाइरल के ऑप्शन में आपको और भी बहुत सारे टूल्स मिलते है जैसे विंग्स, शेप, सेलिब्रेशन, आप इनको अपने फोटो पर लगा सकते हैं।
- Drip:- यह भी इसमें एक बहुत ही कमल का टूल है इससे आप अपने फोटो के आसपास शेप ऐड कर सकते है और फिर Shape का कलर भी Change कर सकते है।
- Change Background:- आपको तो पता ही होगा किसी फोटो का बैकग्राउंड बदलना कितना मुश्किल होता है लेकिन (PixLab) की मदद से आप किसी भी फोटो का Background बदल सकते है। आप Splash वाला बैकग्राउंड भी लगा सकते हो।
इसमें आपको और भी बहुत सारे गज़ब के टूल्स मिलते है जैसे Sketch, Texture, मैजिक, बलौर, बैकग्राउंड।
8. College Maker

यह भी एक बहुत ही अच्छी फोटो Editing App है यह खास करके उनलोगों के लिए बेस्ट है जो अपने Friends और फैमिली के Photos को एक साथ जोड़ना चाहते है।
इस का उपयोग ज्यादातर बहुत सारे Photos के एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है।
इस की Rating Play Store पर 4.9 है और इसका Size 14 Mb है।
कॉलेज मेकर के बेस्ट फीचर्स
- Filters:- इसमें आपको बहुत ही गजब के फ्री और पेड फिल्टर्स मिलते हैं आपका फोटो चाहे कितना भी खराब हो लेकिन इन Filters का उपयोग करके आप अपने फोटो को प्रोफेशनल बना सकते हैं।
- Group Photo:- एक साथ बहुत सारे Photos को जोड़ने के लिए यह सबसे अच्छा टूल है आप हर एक Picture का अलग-अलग साइज रख सकते हैं।
College Maker में आपको और भी ढेर सारे फ्यूचर्स मिलते हैं जैसे Crop, Stickers, Blur Background, और भी बहुत सारे फ्यूचर इस ऐप में मौजूद है।
9. Photo Editor (Perfect Selfie)

आप जब भी किसी नई जगह पर जाते हैं तो वहां आप सेल्फी खींच ना पसंद करते हैं लेकिन आपके फोन का कैमरा खराब होता है जिसके कारण आपको मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
लेकिन इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक तो क्लासिक सेल्फी खींच सकते हैं और उसको प्रोफेशनल बनाने के लिए एडिट भी कर सकते है।
एस फोटो एडिटर में आपको एक गजब का टूल मिलता है जिसकी मदद से आप अपने चेहरे और आंखों को रेशपे कर सकते है।
बहुत सारे लोगों का चेहरा पतला होता है वह इस टूल का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की Look Change कर सकते हैं जिससे उनकी इमेज बिल्कुल परफेक्ट बनेगी।
Features :-
- Focus:- इस एप्लीकेशन का यह सबसे अच्छा फीचर है इसकी मदद से आप फोटो के एक पार्ट पर फोकस कर सकते है बाकि जो फोटो का पार्ट होगा वह बलौर हो जाएगा।
- Clone:- इस टूल का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर छोटे-छोटे दागों को हटा सकते हैं।
- Diet:- इससे आप अपने फोटो को लम्बा कर सकते है और मोटा और पतला करने का भी ऑप्शन है।
इसमें आपको और भी कुछ टॉप फीचर्स मिलते है जैसे लाइटिंग, स्मूथ, टेक्स्ट, ड्रा, Frame, Crop, Red Eye, Whiten, Sticker और भी आपको इस ऐप में बहुत सारे अच्छे टूल्स मिलेंगे।
Download Photo Editor (Perfect Selfie)
10. Pixlr (Photo Banane Ka App)

यह भी एक कमल का Photo Edit karne wala App है इसमें आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए सभी Features मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने Photos को Professional लुकिंग बना सकते है।
यह फोटो एडिटर बहुत लम्बे समय से चल रहा है इसकी Play Store पर Rating 4.3 है और इसको 50 Million से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।
इसमें भी आपको बहुत सारे अच्छे-अच्छे Features मिलते है जैसे Splash, AutoFix, Auto Contrast, Border, और भी आपको इसमें बहुत सारे अच्छे टूल्स मिलेंगे।
11. Photo Studio
यदि आप एक Photographer है और आपको Photo Editing करना पसंद है तो फोटो स्टूडियो एंड्राइड एप्लीकेशन आपके लिए बिलकुल Perfect है इसमें आपको Photo Editting के लिए लगभग सभी Tools मिलते है।
यह काफी पुरानी और भरोसेमंद एप्लीकेशन है इसको (KVADgroup App Studio) कंपनी ने 2012 में बनाया है अभी तक इसको 10000000 यानी एक करोड़ से ज्यादा लोग Download कर चुके है और Play Store पर इसकी Rating 4.6 है।
Photo Studio के कुछ Features:-
- Layout:- आपने Social Networks पर देखा होगा बहुत सारे लोग Photos का Group बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते है तो आप इस ऐप का उपयोग करके बहुत सारे फोटोस को मिलाकर Grid फोटो बना सकते है।
- Frames:- इसमें आपको कुछ खूबसूरत फ्रेम्स मिलते है जिनको आप अपने Photos पर लगाकर प्रोफेशनल फोटोस बना सकते हैं।
- Add Text:- आप अपनी Social Media प्रोफाइल्स के लिए अपनी Images पर टेक्स्ट लगा कर दोस्तों के साथ Share कर सकते है।
इसके अलावा Photo Studio App में आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए अन्य Tools भी मिलते है।
यह भी जरूर पढ़ें:
- Top 11 Paisa Kamane Wala App 2020 - (Paise Jitne Wala App)
- Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2020
- Top 5 Mobile Recharge Karne Wala App Download 2020
- Gana Download Karne Wala Vidmate
- Hindi Ko English Me Translate Karna Hai Kaise Kare - (Best Apps)
Conclusion
तो दोस्तों यह थे 2020 के सबसे अच्छे Photo Banane Wala Apps जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटोस को प्रोफेशनल बना सकते हैं।
इनमें से मेरी पसंदीदा एप्लीकेशन (PicsArt) है आपको इनमें से कौन सी एप्लीकेशन पसंद आई कमेंट करके जरूर बताइए।
0 Comments